उजियारपुर : निकसपुर पंचायत के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय अकहा मंे शुक्रवार की रात चोर विद्यालय का ताला काटकर हजारांे के एमडीएम का चावल,दाल,तेल आदि उठाकर ले गये. विद्यालय की आलमारी में रहे कागजातों को भी तीतर-बीतर कर दिया .इसकी जानकारी तब मिली जब एचएम ने शनिवार को विद्यालय पर पहुचे.
इस संबंध में विद्यालय के एचएम श्याम चन्द्र झा ने थाना को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में एचएम श्री झा ने कहा है कि शुक्रवार की रात चोरों ने गेट में लगे हैण्डिल को काटकर टेबुल के दराज से चाबी निकालकर गोदरेज,विज्ञान किट बांक्स,बक्सा को क्षतिग्रस्त करते हुए सभी कागजातो को बिखेर दिया. एमडीएम संचालित के लिए रखे एक बोरा चावल,एक बोरा दाल व टीना में रखे दस लीटर सरसांे तेल चुराकर ले गये.