मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में शनिवार को अचानक वृद्धि होने से बाढ़ की आशंका प्रबल हो गयी है़ बाढ़ नियंत्रण कक्ष सरारी के कर्मियों ने जानकारी दी कि गंगा नदी का जलस्तर शनिवार को 44़90 सेमी तक पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 45़50 से़मी है.
शुक्रवार को जलस्तर 44़70 सेमी था़ हरदासपुर, सरसवा, तीनटोलिया, बिनटोलिया, जहींगरा, रसलपुर, दक्षिणी डुमरी, जौनापुर, मटिऔर आदि गांव के लोग विशेश चौकसी बरत रहे है़ं प्रशासनिक स्तर से गंगा नदी के बांध पर होमगार्ड के जवान तथा जल संसाधन विभाग के कर्मी तटबंधों के सुरक्षा में दिन रात जुटे है़ं