गिरी छत, बाल-बाल बचे शिक्षक व छात्र
Advertisement
आमसभा में पंचायत को हरा-भरा रखने का निर्णय
गिरी छत, बाल-बाल बचे शिक्षक व छात्र रोसड़ा : शहर के मध्य स्थित क्षेत्र का एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय अपने जर्जर भवन के उद्धारक की बाट जोह ही रहा था कि शुक्रवार को अचानक भवन की छत टूटकर गिर पड़ी. उस समय बहुत बड़ा हादसा टल गया . वरना दर्जनों छात्राओं की जानें जा सकती […]
रोसड़ा : शहर के मध्य स्थित क्षेत्र का एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय अपने जर्जर भवन के उद्धारक की बाट जोह ही रहा था कि शुक्रवार को अचानक भवन की छत टूटकर गिर पड़ी. उस समय बहुत बड़ा हादसा टल गया . वरना दर्जनों छात्राओं की जानें जा सकती थी़ हालांकि छत की परतें गिरने से उसके टुकड़े से दो तीन छात्रा एवं शिक्षकों को चोटें लगी. ज़ानकारी के अनुसार विद्यालय सुबह के 9:15 बजे खुला. शिक्षक व छात्राएं आ चुके थे़ कक्षा प्रारंभ होने से पूर्व प्रार्थना की तैयारी चल रही थी़ इसके लिए कर्मी घंटी बजाने के लिए जा ही रहा था़
संयोगवश कर्मी श्रीधर कुमार ने किसी से बातचीत के क्रम में पांच मिनट विलंब कर दिया़ छात्राएं प्रार्थना के लिए बरामदे पर पहुंचने लगी थी कि अचानक करीब दस बजकर पचपन मिनट में स्कूल कार्यालय के आगे बरामदे पर छत का एक बड़ा टुकड़ा धड़ाम से नीचे गिरा़ छत के गिरते ही वहां पर पहुंच रही छात्राएं एवं शिक्षक भागने की कोशिश करने लगे़ पूरे स्कूल में अफरातफरी का माहौल बन गया़ सभी अपनी जान बचाने के लिये स्कूल के मैदान में भागे़ छत गिरने से दो तीन छात्राओं एवं शिक्षकों को चोटें भी आ गयी़ इसी जर्जर छत के ऊपर भी कक्षा संचालित होती है़ं जिसमें कभी भी छत के गिरने से बड़ी घटना घट सकती है़
छात्रा अंजली, श्वेता, आस्था भारती, माधुरी, खुशी, साक्षी, शालिनी, सोनम, लाली एवं प्रिया आदि ने बताया कि प्रत्येक दिन उसी जगह पंक्ति में खड़े होकर प्रार्थना करते हैं जहां पर छत टूटकर गिरा है़ शिक्षक राजेश रत्नाकर ने बताया कि पहले छोटा टुकड़ा गिरा फिर पांच सेकेंड के अंतराल पर बड़ा टुकड़ा गिर पड़ा़ जानकारी मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने विद्यालय पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मौके पर शिक्षक राजेश रत्नाकर, मनोज कुमार, विजय शंकर ठाकुर, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, आरफा खातून, रश्मि कुमारी, संयुक्ता कुमारी के अलावा रामदेव महतो, श्रीधर कुमार आदि मौजूद थे़
जीर्णोद्धार के लिए दशकों से लगायी जा रही गुहार: वैसे तो पूर्व के कई एचएम ने वरीये पदाधिकारी को आवेदन दे चुकेहै. परंतु वर्तमान में एचएम अमरनाथ झा ने विगत 27 फरवरी 2016 को जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय के संबंध में पत्र लिखा़ जिसमें विधान सभा में उठाये गये प्रश्न के उत्तर का बिन्दुवार जानकारी दी गयी़ जिसमें उन्होंने कहा है कि इस विद्यालय में नवम् व दशम् के कुल 1046 छात्राएं नामांकित है़ पूर्व में प्रबंध कमिटी द्वारा वर्ष 1964 में नौ कमरों का निर्माण करवाया गया था़ इसमें तीन कमरा पूर्णत: क्षतिग्रस्त रहने के कारण उपयोग में नहीं लाया जाता है़
शेष छह कमरों के छत में भी दरारे पड़ चुकी है़ इन कमरों का उपयोग सुरक्षात्मक दृष्टि से शिक्षण कार्य नहीं किया जाता है पांच कमरों का उपयोग होता है. इस संबंध में वर्तमान विधायक डॉ.अशोक कुमार ने विधान सभा में तारांकित प्रश्न भी उठाये जिसमें कहा गया कि इस कार्य के लिए विभागीय स्वीकृति एवं आवंटन की आवश्यकता होगी़
बाइक छीनने का किया प्रयास
शाहपुर पटोरी़ पटोरी बाजार से बान्दे गांव जाने वाली सड़क के किनारे एएनडी कॉलेज के निकट गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक से बाइक छीनने का प्रयास किया. बाइक छीनने में असफल होने पर अपराधियों ने युवक को रॉड से मारकर जख्मी कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार बान्दे निवासी अमोद कुमार गुप्ता पटोरी के हॉस्पिटल में भर्ती अपनी बहन से मिलने आ रहे थे. लगभग दो बजे रात्रि में बान्दे से पटोरी बाजार आने के क्रम में हरिजन टोले के नजदीक कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा उनकी बाइक रोकने का प्रयास किया गया.
अपराधियों ने पीछे से दौड़कर पीछा किया और मारपीट की. तभी पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी को देख अपराधी उसे छोड़कर भाग गये. अमोद ने नजदीक के ही एक घर में अपनी बाइक लगा दी और चला गया. सुबह जब अमोद बाइक की चाभी ढ़ूढ़ने घटनास्थल पर पहुंचा तो वहां एक बम पड़ा हुआ देखा. अमोद ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement