आक्रोश. बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष का पुत्र व पौत्र गिरफ्तार
Advertisement
गिरफ्तारी के विरोध में थाना घेरा
आक्रोश. बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष का पुत्र व पौत्र गिरफ्तार खानपुर : पुलिस की तानाशाही रवैये के खिलाफ रविवार को अहले सुबह लोग उग्र हो गये. लोगों में आक्रोश इतना अधिक था कि देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग जुटकर पुलिस प्रशासन की तानाशाही रवैये के खिलाफ खानपुर थाना को घेर लिया. पुलिस […]
खानपुर : पुलिस की तानाशाही रवैये के खिलाफ रविवार को अहले सुबह लोग उग्र हो गये. लोगों में आक्रोश इतना अधिक था कि देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग जुटकर पुलिस प्रशासन की तानाशाही रवैये के खिलाफ खानपुर थाना को घेर लिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोग दो निर्देश को छोड़ने की मांग पर अड़े थे. हालांकि, लोगों की तेवर को देखते हुए पुलिस हिरासत में लिए गये दोनों निर्दोष को पुलिस को छोड़ना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, विगत शुक्रवार को गृह रक्षक के साथ मारपीट मामले में जहांगीरपुर पंचायत के उपमुखिया उमेश महतो सहित दो को आरोपित किया गया है. बताया गया कि शनिवार की रात पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए उसके घर छापेमारी करने पहुंची. लेकिन पुलिस ने आरोपितों को नहीं पकड़कर दो निर्दोष व्यक्ति को पकड़कर हिरासत में ले लिया. बताया गया कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामविलास महतो के छोटे पुत्र व उनके पौत्र को पुलिस हिरासत में ले लिया था.
जबकि हिरासत में लिए गये दोनों पर कोई मामला दर्ज नही था. इसकी भनक प्रखंड में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग थाना पहुंचकर पुलिस की तानाशाही रवैये के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए दोनों निर्दोष को छोड़ने की मांग करने लगे. हालांकि, लोगों की उग्रता को देखते हुए पुलिस ने दोनों को हिरासत से मुक्त कर दिया. तब जाकर लोग शांत हुए. लोगों का बताना था कि जब उक्त दोनों व्यक्ति पर कोई आरोप नहीं था उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार क्यों किया गया. इससे प्रतीत होता है कि पुलिस यहां तानाशाही व्यवस्था अपनाना चाहती है.
लोगों ने गृहरक्षक के साथ मारपीट मामले में दर्ज प्राथमिकी का भी विरोध किया. लोगों का कहना था कि साजिश के तहत जदयू प्रखंड अध्यक्ष के पुत्र को फंसाया गया है. इसके पीछे विरोधियों की साजिश है. इधर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर से पूछने पर बताया की गृहरक्षक के साथ मारपीट मामले में जहांगीरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया के दो पुत्र आरोपित है. लेकिन पुलिस छापेमारी में उनके छोटे पुत्र व पौत्र को हिरासत में ले लिया गया था. इसे सत्यापन के बाद छोड़ दिया गया. इसी विरोध में लोगों ने थाना पर हंगामा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement