मोरवा : हलई पुलिस ने शनिवार को शादी के पहले एक लड़की को बरामद कर लिया. समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान से लड़की मिली है. हालांक, आरोपित फरार हो गया. पुलिस ने लड़की को मेडिकल जांच व 164 के बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया. हलई ओपी अध्यक्ष शिवकुमार पासवान ने बताया कि 29 मई को सारंगपुर पूर्वी पंचायत से एक लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. लड़की के पिता ने लड़की को ट्यूशन पढ़ाने वाले ज्वाला राय पर अपहरण करने का आरोप लगाया था
Advertisement
प्रेमी संग थानेश्वर स्थान शादी करने पहुंची युवती को पकड़ा
मोरवा : हलई पुलिस ने शनिवार को शादी के पहले एक लड़की को बरामद कर लिया. समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान से लड़की मिली है. हालांक, आरोपित फरार हो गया. पुलिस ने लड़की को मेडिकल जांच व 164 के बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया. हलई ओपी अध्यक्ष शिवकुमार पासवान ने बताया कि 29 मई […]
प्राथमिकी के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो प्रेम-प्रसंग का मामला सामाने आया. पुलिस ने अनुसंधान जारी रखा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. आरोपित भी घर से फरार बताया जाने लगा. शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लड़की व आरोपित समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान मंदिर में है तथा शादी रचाने वाले हैं. क्राइम मीटिंग में गये ओपी अध्यक्ष तुरंत मंदिर पहुंचे तब तक आरोपित को शायद इसकी भनक लग गयी थी और
वह लड़की को वहीं छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस लड़की को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. बता दें कि करीब एक माह के अंदर पुलिस की सक्रियता से अबतक चार लड़कियां मुसीबत में फंसने से बचायी जा चुकी हैं. बिक्रमपुर की दो सगी बहनें खगड़िया के होटल से बरामद हुई, जहां वह जिस्म के बाजार में बिकने ही वाली थी. इसी तरह केशोनारायणपुर की एक लड़की एक युवक के झांसे में आ गयी व वह घर छोड़कर भाग ही रही थी कि हलई पुलिस ने एक युवक के सहयोग से उसे बचा परिवार के हवाले कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement