ईद. बस चांद का दीदार होना बाकी
Advertisement
नमाज का समय तय
ईद. बस चांद का दीदार होना बाकी समस्तीपुर : ईद के लिए अब चांद का दीदार होना बाकी है. इसको लेकर लोगों में काफी बेकरारी है. चांद जिस दिन दिख जायेगा उसके अगले दिन ईद मनाया जायेगा. मंगलवार को रोजेदारों में यह चर्चा जोरों पर रही. शाम के वक्त लोग चांद को देखने के लिए […]
समस्तीपुर : ईद के लिए अब चांद का दीदार होना बाकी है. इसको लेकर लोगों में काफी बेकरारी है. चांद जिस दिन दिख जायेगा उसके अगले दिन ईद मनाया जायेगा. मंगलवार को रोजेदारों में यह चर्चा जोरों पर रही. शाम के वक्त लोग चांद को देखने के लिए बार-बार निगाहें आसमान की ओर उठाते रहे. लेकिन आसमान में छाये बादलों के कारण कुछ साफ-साफ नजर नहीं आ रहा था. इसके कारण पर्व को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी.
वैसे जामिया मखदुमिया तेगिया मोइनुल ओलुम मखदुमनगर नामनगर के संचालक सह जामा मसजिद के पूर्व इमाम कारी मो. मोतीउर रहमान अशरफी मिस्बाही ने कहा कि जैसे ही चांद दिखेगा, इसकी सूचना दी जायेगी. इस बीच उन्होंने ईद के दिन नमाज के वक्त का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग स्थानों पर ईद का नमाज अदा करने के लिए वक्त निर्धारित कर लिये गये हैं. लोगों की सहूलियत के लिए इसकी जानकारी पहले से ही दी जा रही है. इधर, ईद को
लेकर बाजार की चहल पहल काफी बढ़ गयी है. कपड़ों की दुकानों के साथ-साथ टोपी, चप्पल-जूते व सेबई की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देर रात तक जुटती रही. लोग पर्व में अपनी पसंद के कपड़े व जूते पहनने के लिए खरीद में जुटे हैं. इस क्रम में ईद के दावत का दौर भी जोर पकड़ने लगा है.
बाजार में बढ़ी चहल-पहल
कहां कितने बजे अदा होगी ईद की नमाज
स्थान का नाम समय
जामा मसजिद गोला रोड 7.30
मखदुमिया जामा मसजिद मखदुमनगर 8.00
धरमपुर ईदगाह 7.00
गौसिया मसजिद धर्मपुर 7.45
छोटी मसजिद स्टेशन रोड 7.00
भमरुपुर ईदगाह 8.00
दौलतपुर जामा मसजिद 8.00
अशरफनगर गोपालपुर 7.00
वारिसनगर मसजिद नया टोला गोही 7.30
हासा जामा मसजिद 8.00
स्थान का नाम समय
मालती ईदगाह 7.30
बेलारी ईदगाह 7.15
हकीमाबाद मसजिद 7.30
रहमतपुर मसजिद 8.30
रतवारा ईदगाह 8.00
रतवारा छोटी मसजिद 8.00
गरीब नवाज मसजिद भूइधारा 8.00
पटोरी जामा मसजिद 8.45
हवासपुर जामा मसजिद 8.00
नोट : नमाज का समय प्रात:काल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement