हत्या कर शव किया गायब, खोदावंदपुर की घटना
Advertisement
पिता की पीट कर हत्या!
हत्या कर शव किया गायब, खोदावंदपुर की घटना पैसे के लिए हुआ था झगड़ा रोसड़ा : रोसड़ा बेगूसराय की सीमा पर अवस्थित एक घर में बुधवार को पुत्र ने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर शव को गायब कर दिया. हालांकि, रोसड़ा पुलिस ने घटना का पीओ अपने थाना क्षेत्र में नहीं रहने की बात […]
पैसे के लिए हुआ था झगड़ा
रोसड़ा : रोसड़ा बेगूसराय की सीमा पर अवस्थित एक घर में बुधवार को पुत्र ने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर शव को गायब कर दिया. हालांकि, रोसड़ा पुलिस ने घटना का पीओ अपने थाना क्षेत्र में नहीं रहने की बात बतायी है. वहीं खोदावंदपुर पुलिस कई बार घटना स्थल पर गयी, लेकिन घर के सभी सदस्य के गायब मिले. जानकारी के अनुसार, रोसड़ा थाना क्षेत्र के सहियारबुर्ज वार्ड नं 15 निवासी लक्ष्मण यादव का घर बताया जाता है,
जबकि घर के आगे सड़क के उस पार उसका डेरा है, जो खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में है़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर में पैसे के विवाद को लेकर पिता पुत्र में झगड़ा हुआ. पुत्र अपनी पत्नी से करीब 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था़ रुपये देने से पत्नी इनकार कर रही थी़
उसके बाद पिता लक्ष्मण यादव एवं पुत्र सुनील कुमार यादव के बीच विवाद बढ़ गया व मारपीट शुरू हो गयी. गुस्से में आकर पुत्र ने पिता लक्ष्मण यादव को गरदन पकड़ कर पिलर से कई बार टकरा दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो जाने की बात की जानकारी मिली है़ घटना बुधवार की दोपहर की बतायी जाती है़ लोगों को इस बात की भनक न लगे इसके लिए आस-पास के लोगों को उसके घर वाले यह कह कर निकले कि लक्ष्मण यादव बीमार हैं
उन्हें डॉक्टर से दिखाने ले जा रहे है़ं उसके बाद कहीं अन्यत्र शव को गायब कर इलाज के दौरान मौत हो जाने की जानकारी रात्रि में लोगों को दी गयी. जब लोगों ने इसकी जानकारी ली तो पता चला कि पुत्र ने ही उसकी हत्या कर दी थी़ इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी, लेकिन जहां पर घटना बतायी जा रही है. वह खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में है़ खोदावंदपुर पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement