35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी में गिरी दीवार, दो मरे

सरायरंजन : आंधी से अलग-अलग स्थानों पर बालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं पांच मवेशी भी मर गये. घटना में लाखों का नुकसान भी हुआ है. मरने वालों में हरसिंपुर टांरा गांव निवासी जटहू दास का पुत्र आयूष कुमार (1) एवं वरुणा रसलपुर गांव निवासी रणजीत दास का पुत्र कुंदन कुमार (19) […]

सरायरंजन : आंधी से अलग-अलग स्थानों पर बालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं पांच मवेशी भी मर गये. घटना में लाखों का नुकसान भी हुआ है. मरने वालों में हरसिंपुर टांरा गांव निवासी जटहू दास का पुत्र आयूष कुमार (1) एवं वरुणा रसलपुर गांव निवासी रणजीत दास का पुत्र कुंदन कुमार (19) शामिल हैं.

वहीं सिहमा के योगेश पासवांन, शोभित पासवान, शिवलाल पासवान व शंकर पासवान के पांच मवेशियों की बड़गद पेड़ गिरने से दब कर मौत हो गयी हैं. सभी शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
स्थानीय प्रशासन पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में जुटी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि हरसिंहरपुर निवासी जटहू दास के घर की दीवार तेज आंधी में धराशायी हो गयी. इसमें दबकर उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं वरुणा रसलपुर वासी रणजीत दास का पुत्र कुंदन अपने बीमार फूफा को देखने के लिए वैशाली जिले के महनार गया था.
जहां तार का पेड़ उसके शरीर पर गिर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, किसानों का कहना है कि आंधी के समय मवेशी बड़गद पेड़ के नीचे थे. अचानक पांच बड़गद के पेड़ बारी बारी से धाराशायी होकर मवेशियों के ऊपर गिर गये. इसमें दबने से मवेशी मर गये.
तेज आंधी से पेड़ व कई घर धाराशायी
उजियारपुर. रविवार की शाम आयी आंधी से ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों घर गिर गये. बेलारी गांव में भोली सहनी के घर पर गिरी पीपल की मोटी डाली से एक बच्ची दब गयी. हालांकि, ग्रामीणों की मदद से उसे बचा लिया गया. वहीं तेज नारायण सिंह की दुकान भी आंधी के चपेट में आ गयी. दूसरी ओर उजियारपुर बाजार में इमली का पेड़ टूट कर गिरने से पूरी रात यातायात बाधित रहा. सोमवार को सबेरे में लोगों द्वारा पेड़ काटकर हटाने के बाद यातायात शुरू हो सका.
मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर : रविवार की शाम में आयी आंधी-पानी ने लोगों को उमस भरी गरमी से राहत दिलायी़ वहीं कई स्थानों पर पेड़ों की डालियां तथा झोपडि़यों गिर गयी़ं. क्षेत्र के किसानों के द्वारा धान के बिचड़े डालने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है. बीइओ नवल किशोर सिंह व अभिमन्यु कुमार सिंह का कहना है कि माॅनसून की अच्छी स्थिति के कारण प्रखंड क्षेत्र में खरीफ उत्पादन की अच्छी संभावना बन गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें