समस्तीपुर : रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो रेलवे कर्मचारी 11 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इसके लिए रेलवे यूनियन के पदाधिकारियों ने जोन स्तर पर महाप्रबंध को नोटिस दिया है. इसीआरकेयू के मंडल अध्यक्ष सुशील झा ने बताया कि मुख्य मांगों में रेलवे कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन 18 हजार से बढ़ाकर 26 हजार करने के अलावा, पुरानी पेंशन नीति लागू किया जाय, रेलवे की खाली पदों को नियुक्ति के माध्यम से भरा जाय, रेलवे के निजी करण पर रोक लगाई जाय आदि मांगें शामिल हैं. श्री झा ने कहा कि इन दिनों एक के बाद एक संस्थानों को ठेकेदार के अधीन दिया जा रहा है. जबकि उसी काम को रेलवे कर्मचारी अच्छे तरीके से कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि रेलवे को निजी हाथों में देकर रेलकर्मचारियों के पदों को सरेंडर किया जा रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बताया कि गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर समेत सोनपुर, दानापुर, धनबाद व मुगलसराय मंडल के ईसीआरकेयू व ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हाजीपुर में जीएम को ज्ञापन सौंपा है. कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 11 जुलाई की सुबह 6 बजे से रेलकर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे.