17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदी पर्व : जपियो जिन अर्जन देव गुरु…

समस्तीपुर : जपियो जिन अर्जन देव गुरु… के शब्द से मारवाड़ी बाजार स्थित गुरुद्वारा दिनभर गूंजता रहा. मौका था सिखों के पांचवें गुरु अर्जनदेव महाराज की शहादत पर्व का. इसके साथ ही बीते 40 दिनों से चला आ रहा शबद कीर्तन संपन्न हो गया, जिसमें स्त्री साद संगत सक्रिय भूमिका निभा रही थी. वहीं पिछले […]

समस्तीपुर : जपियो जिन अर्जन देव गुरु… के शब्द से मारवाड़ी बाजार स्थित गुरुद्वारा दिनभर गूंजता रहा. मौका था सिखों के पांचवें गुरु अर्जनदेव महाराज की शहादत पर्व का. इसके साथ ही बीते 40 दिनों से चला आ रहा शबद कीर्तन संपन्न हो गया, जिसमें स्त्री साद संगत सक्रिय भूमिका निभा रही थी. वहीं पिछले 48 घंटे से जारी गुरुग्रंथ साहेब पाठ भी बुधवार को सुबह 10 बजे संपन्न हुआ.

इसमें पटना से आये पाठी राजेश सिंह के अलावा स्थानीय गुरुद्वारा के प्रधान ग्रंथी दीपक सिंह, ग्रंथी दयाल सिंह व भगवंत कौर शामिल रहे. मौके पर श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ गुरुद्वारा में मत्था टेकने के लिए उमड़ती रहीं. यहां आने वाले भक्तों ने जारी शबद कीर्तन में संगत लगाने के साथ ही गुरु को भोग लगाये गये हलवा व जलेबी का प्रसाद बड़ी श्रद्धा से ग्रहण किया. भक्तों ने गुरु के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार पपींदर सिंह व सचिव हरजीत सिंह ने भक्तों को बताया कि गुरु अर्जन देव महाराज ने देश व मानवता की रक्षा के लिए लाखों जुल्म सहकर अपने शरीर का त्याग कर दिया. यह बलिदानी सिख इतिहास की पहली शहादत थी. इसको मानवता में कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इसलिए आज के दिन हमें गुरू के बताये रास्ते पर चल कर मानवता की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए.
मौके पर गुरु की याद में परमजीत सिंह, गिन्नी कौर, तारा सिंह आदि ने भी उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. दोपहर को गुरू का विशाल लंगर का आयोजन हुआ. जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरी निष्ठा से हिस्सा लेकर प्रसाद चखा. स्त्री साद संगत में गुलजीत कौर, मनजीत कौर, मनषी कौर, गुरमीत कौर, माता शांति कौर, हरजिंदर कौर, इंद्रजीत कौर, चरणजीत कौर आदि ने सक्रिय भूमिका अदा की. वहीं सिमरन कौर, दिया, एकम, हरजीत बग्गा, एडी सिंह, आदि, युवराज समेत कई किशोर व युवाओं ने आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें