मोरवा : हलई ओपी के ररियाही गांव से गायब बालक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसे मुसरीघरारी थाना के बरबट्ट गांव से बरामद किया है. हलइ ओपी प्रभारी शिवकुमार पासवान ने बताया कि 29 मार्च को ररियाही गांव की पार्वती देवी ने अपने ग्यारह वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसमें अपने ससुर, देवर तथा दामाद को नामजद अभियुक्त बनाया था. पुलिस मामले की तहकीकात करने लगी,
लेकिन उस बालक का कोई सुराग नहीं मिल सका. इधर, आरोपितों द्वारा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया, जहां से उसे राहत मिली और स्टे आर्डर मिल गया.पुलिस को उस बालक के बरबट्ट में होने की सूचना मिली, जहां से पुलिस ने उसे बरामद कर अग्रेतर करवाई के लिये डीएसपी के समक्ष पेश किया.