ताजपुर : थाना क्षेत्र के नीम चौक गुदरी रोड में उच्चकों ने बंगरा थाना क्षेत्र के कुबौलीराम गांव के राजू साह की बाइक की डिक्की तोड़ उसमें रखे दो लाख 40 हजार रुपये नकद उड़ा लिये. घटना दो दिन पूर्व की बतायी जाती है. बुधवार को पीड़ित ने लिखित आवेदन थाने में दिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसने स्थानीय स्टेट बैंक शाखा से तीन लाख 20 हजार रुपये निकाले थे. इसमें से दो लोगों को उसने 80 हजार रुपये दे दिये थे. शेष दो लाख 40 हजार रुपये बाइक की डिक्की में बैग में रखे थे. घटना के वक्त वह एक दुकान के सामने बाइक खड़ी कर सामान लेने गया. इसी बीच मौका पाकर अज्ञात उचक्के ने बाइक की डिक्की तोड़ बैग समेत रुपये उड़ा लिये.