समस्तीपुर : पुलिस थानों में बंद लैंडलाइन व वितंतु संवाद को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गयी है. पुलिस अधीक्षक ने जिला दूरसंचार प्रबंधक को पत्र लिखा है़ इसमें दूरभाष नंबरों को अविलंब दुरुस्त करने को कहा है. जिले के 27 थानों में विगत कई माह से खराब पड़े लैंडलाइन कनेक्शन की खराब पड़ी अवधि के साथ जानकारी दी गयी है.
साथ ही नौ थाना में वितंतु संवाद को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. इन नौ थाना में बंगरा थाना, वैनी थाना, अंगारघाट थाना, विद्यापतिनगर थाना, खानपुर थाना, हसनपुर थाना, वारिसनगर थाना आदि शामिल हैं. दूरसंचार केंद्र से बताया गया है कि थानावार नंबरों की जांच की जा रही है.