36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे से बिजली ठप समस्या. पानी के िलए हाहाकार, ट्रैक की नहीं हुई सफाई

समस्तीपुर : पिछले चौबीस घंटे से रेलवे की बिजली ठप है. इससे रेलवे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा है. पानी के अभाव में सुबह स्थानीय स्टेशन पर ठीक से साफ सफाई का भी कार्य नहीं हो पाया. टंकी में शेष बचे पानी से कुछ प्लेटफाॅर्मों की सफाई तो कर दी गई, लेकिन रेलवे […]

समस्तीपुर : पिछले चौबीस घंटे से रेलवे की बिजली ठप है. इससे रेलवे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा है. पानी के अभाव में सुबह स्थानीय स्टेशन पर ठीक से साफ सफाई का भी कार्य नहीं हो पाया. टंकी में शेष बचे पानी से कुछ प्लेटफाॅर्मों की सफाई तो कर दी गई, लेकिन रेलवे ट्रैक की सफाई नहीं हो पायी.

रेलवे ट्रैक की सफाई नहीं होने से गंदगी फैली हुई है. दोपहर तक प्लेटफाॅर्म पर पेजयल सप्लाई भी ठप था. उधर, बिजली नहीं रहने के कारण रेलवे कॉलोनियों में लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. छुट्टी का दिन होने के बावजूद लोगों को कपड़ा आदि साफ करने में दिक्कत हुई.

खास कर महिलाएं ज्यादा परेशान दिखीं. उन्हें खाना बनाने में भी परेशानी हुई. सीनियर बिजली मंडल अभियंता एके राय ने बताया कि शनिवार शाम आयी आंधी के बाद मोहनुपर ग्रीड से रेलवे को दी जाने वाला 33 हजार लाइन ब्रेक कर गया है. रेलवे व बिजली विभाग के अभियंता लाइन को पुन: चालू कराने में लगे हैं. देर शाम तक लाइन चालू हो जाने की संभावना है.

गंदगी की िगरफ्त में प्लेटफॉर्म
बिजली नहीं रहने के कारण समस्तीपुर स्टेशन पर भी पानी की किल्लत हो गयी. सुबह पानी टंकी में शेष बचे पानी से कुछ प्लेटफाॅर्मों की सफाई की गयी,
लेकिन पानी खत्म हो जाने के बाद रेलवे ट्रैकों की सफाई नहीं हो पायी. इससे रेलवे ट्रैक पर गंदगी फैली हुई थी. कुछ प्लेटफाॅर्म पर पानी सप्लाई भी दोपहर तक बंद था, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई. समस्तीपुर स्टेशन पर कुल सात रेलवे ट्रैक हैं. गंदगी के कारण प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन का इंतजार करने वालों को दिक्कत हुई.
रेलवे कॉलोनियों में भी पानी नहीं बढ़ी मुसीबत
पानी के लिए इधर-उधर भागते रहे कर्मी
बिजली ठप रहने के कारण स्टेशन के अलावा रेलवे कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को भी परेशानी हुई. कॉलोनी में लोग सुबह से पानी के लिए परेशान थे. लोग बाल्टी आदि लेकर आसपास के चापाकलों पर जमे थे. जिस कॉलोनियों में चापाकल आदि नहीं है, वहां के रेलकर्मियों को भोजन आदि बनाने में भी परेशानी हुई. खास कर कॉलोनी की महिलाएं गुस्से में दिखीं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे क्षेत्र में कुल सात पानी टंकी है. पानी टंकी चलाने के लिए जेनेरेटर की सुविधा नहीं है. बिजली रहने पर ही पंप चलाया जाता है. बिजली नहीं रहने के कारण पंप नहीं चलाया जा सका.
स्टेशन पर रेलवे ट्रैक की नहीं हुई सफाई, शनिवार शाम आयी आंधी के बाद से रेलवे में बिजली नहीं
33 हजार का लाइन कर गया ब्रेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें