समस्तीपुरः अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने वर्ग 1 से 8 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और गैर शैक्षणिक कार्य में सहयोग करेंगे. डीइओ ने जानकारी दी कि वर्ग 9 से 12 तक के सभी विद्यालय के संचालन समयावधि में संशोधन किया गया है.
उक्त वर्ग कक्ष के सभी सरकारी व निजी विद्यालय तथा कोचिंग संस्थान 10.30 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे. इस आदेश को नहीं मानने वाले विद्यालयों के संचालकों पर सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई भी की जायेगी.
हालांकि मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों का कहना है कि जो छात्र अन्य प्रखंडों से जिला मुख्यालय कोचिंग संस्थानों में पढ़ने आते हैं, उनके लिए किसी भी प्रकार की विशेष समयावधि तय नहीं की गयी. वहीं विद्यालयों में कोर्स पूरा कराने को लेकर विशेष कक्षा का भी आयोजन नहीं होने से छात्र मायूस है.