समस्तीपुर : समाहरणालय पुस्तकालय कक्ष में सोमवार को विद्युत जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान 58 मामले आये. जिसमें चार मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. इस बाबत विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राजस्व दिपक कुमार ने बताया कि ग्राहकों की अधिकतर बिजली बिल से संबंधित समस्या था. जिसे विभाग ने […]
समस्तीपुर : समाहरणालय पुस्तकालय कक्ष में सोमवार को विद्युत जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान 58 मामले आये. जिसमें चार मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. इस बाबत विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राजस्व दिपक कुमार ने बताया कि ग्राहकों की अधिकतर बिजली बिल से संबंधित समस्या था. जिसे विभाग ने देखा. इसमे जिन मामलों का ऑन स्पाट निष्पादन किया जा सकता था.
उसे सुलझा लिया गया. शेष मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जायेगा. इस अवसर पर मिनाक्षी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
मूंग बीज वितरण में धांधली की शिकायत, दलसिंहसराय : प्रखंड में मुंग व ढैंचा बीज वितरण में धांधली की शिकायत एसडीओ से मालपुर के रंजीत मेहता ने की है. उन्होंने इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है़