समस्तीपुर : डीआरएम कार्यालय के सामने वर्षों से धूल फांक रहे जानकी इंजन का कायाकल्प होगा. वहीं स्थानीय स्टेशन परिसर स्थित प्रदशर्नी इंजन को पुन: जगमग किया जायेगा. इसके लिए डीआरएम सुधांशु शर्मा ने मंडल के विद्युत विभाग को आवश्यक निर्देश दिया है. डीआरएम का निर्देश मिलते ही विद्युत विभाग ने कार्य योजना बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. सीनियर डीइइ एके राय ने बताया कि बहुत जल्द जानकी इंजन को चकाचक कर परिसर को दुधिया रोशनी से जगमग किया जायेगा. वहीं स्टेशन के प्रदशर्नी इंजन के खराब पड़ेलाइट को भी बदला जायेगा.
Advertisement
जानकी का होगा कायाकल्प
समस्तीपुर : डीआरएम कार्यालय के सामने वर्षों से धूल फांक रहे जानकी इंजन का कायाकल्प होगा. वहीं स्थानीय स्टेशन परिसर स्थित प्रदशर्नी इंजन को पुन: जगमग किया जायेगा. इसके लिए डीआरएम सुधांशु शर्मा ने मंडल के विद्युत विभाग को आवश्यक निर्देश दिया है. डीआरएम का निर्देश मिलते ही विद्युत विभाग ने कार्य योजना बनाने की […]
महीनों से प्रदशर्नी इंजन की लाइट है गुम. स्थानीय स्टेशन परिसर में गत वर्ष लगाये गये प्रदशर्नी इंजन की लाइट खराब हो गयी है. इससे इंजन के पास अंधेरा छाया रहता है.
लाइट गुम होने से इसकी सुनदरता पर बट्टा लगा है. पूर्व में प्रभात खबर ने इंजन से लाइट गुम होने की खबर प्रकाशित किया था.
रेलवे के विद्युत विभाग को डीआरएम ने दिया निर्देश
जानकी इंजन का होगा रंगरोगन, परिसर में लगायी जायेगी लाइट
देख-रेख के अभाव में जानकी इंजन को लग गया है जंग
वर्षों पूर्व डीआरएम कार्यालय से किया गया था बाहर
अंधविश्वास में कार्यालय परिसर से बाहर किया गया था इंजन
रेलवे सूत्रों ने बताया कि 2007 में समस्तीपुर रेल मंडल बाढ़ से तबाह हो गया था. मंडल के कई रेल खंडों पर ट्रेनों का परिचालन बंद था. रेलवे को करोड़ों का नुकसान भी हुआ था. कहते हैं कि एक बाबा के कहने पर रेलवे अधिकारियों ने डीआरएम कार्यालय के पूर्वी छोड़ पर बैंक के पास लगे उक्त इंजन का बाहर कर दिया. तब से जानकी नामक उक्त इंजन के रख-रखाव पर खास ध्यान नहीं दिया गया, जिससे इंजन में जंग तक लग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement