35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी का नहीं चला पता तो दामाद को किया नजरबंद

समस्तीपुर : हरियाणा के करनाल से लापता हुई विवाहिता पुत्री के दो महीने से पता नहीं चलने से आक्राशित परिजनों ने रविवार की शाम दमाद को पकड़ कर नजरबंद कर दिया है. विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि उसके दमाद ने ही पुत्री को गायब कर दिया है या उसकी हत्या कर दी है. […]

समस्तीपुर : हरियाणा के करनाल से लापता हुई विवाहिता पुत्री के दो महीने से पता नहीं चलने से आक्राशित परिजनों ने रविवार की शाम दमाद को पकड़ कर नजरबंद कर दिया है. विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि उसके दमाद ने ही पुत्री को गायब कर दिया है या उसकी हत्या कर दी है.

घटना मुफस्सिल थाने के नीरपुर गांव से जुड़ी है. जहां पिछले 24 घंटों से ग्रामीणों के साथ विवाहिता के परिवारवालों ने अपने दमाद को नजरबंद कर रखा है. हालांकि, स्थानीय मुखिया ने इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को रविवार की रात ही दे दी थी. लेकिन सोमवार की दोपहर तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंच पायी है. उषा की मां गीता देवी का कहना है कि होली के दिन मोबाइल पर उषा की बात उसके पिता व बहन से हुई थी,

लेकिन उसके बाद से उसकी पुत्री का किसी के साथ कोई संपर्क नहीं हो रहा है. उसकी पुत्री न तो पति के पास है और न ही अपने घर आयी है. उषा की मां का आरोप है कि उसके दमाद सुनील ने ही उसकी पुत्री की हत्या कर दी है या गायब कर दिया है. इधर, होली के बाद से पुत्री की तलाश में भटक रहे परिजनों को पता चला कि उसका दमाद बेला गांव स्थित अपने संबंधी के यहां आया हुआ है. सूचना मिलने के साथ ही लड़की के परिजन बेला पहुंच गये व दमाद को पकड़ लिया.

सात वर्ष पहले हुई थी शादी : जानकारी के मुताबिक, नीरपुर के विष्णु कापर की पुत्री उषा कुमारी (24 वर्ष) की शादी सात वर्ष पूर्व विभूतिपुर के मानाराय टोल निवासी दुलार कापर के पुत्र सुनील कापर के साथ हुई थी. शादी के बाद पहले तीन वर्षों तक सुनील अपने गांव में ही परिवार
के साथ रहा. इस दौरान उषा कभी मायके तो कभी ससुराल जाती-आती रही, लेकिन उसका अधिकांश समय मायके में ही गुजरा था. इसके बाद मजदूरी के लिए सुनील हरियाणा के करनाल चला गया. एक साल वहां रहने के बाद वह अपनी पत्नी को भी अपने साथ करनाल ले गया. जहां दो वर्षों के अंतराल में उसके दो बच्चे भी हुए.
करीब एक साल पूर्व सुनील की भाभी की मौत हो गयी थी, जिसमें सुनील सपरिवार घर आया था. श्राद्ध कर्म के बाद फिर वह वापस लौट गया. इसके बाद उषा फिर कभी नहीं लौटी. दो महीने पूर्व तक कभी कभार फोन पर उससे बात होती थी, लेकिन होली के बाद से यह भी बंद है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीरपुर की घटना
सूचना के 24 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, हरियाणा के करनाल में अपने पति के साथ रहती थी उषा
क्या कहता है दामाद
दमाद सुनील का कहना है कि होली के दो रोज बाद जब वह सो कर उठा तो उषा अपने बच्चों के साथ घर से गायब थी. काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. हालांकि, इसकी सूचना उसने स्थानीय पुलिस एवं उषा के मायके वालों को नहीं दी. इस घटना की जानकारी उसने सिर्फ अपनी बहन को ही दी थी. इससे उषा के परिजनों का संदेह और भी पक्का हो गया है.
नहीं पहुंची पुलिस
नीरपुर में दमाद को पकड़ कर रखने की सूचना स्थानीय पुलिस को मुखिया एवं सरपंच द्वारा रविवार की रात ही दी गयी थी. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा था कि रात्रि गश्ति के दौरान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर ली जायेगी. लेकिन सोमवार की दोपहर तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंच पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें