समय सीमा व गुणवत्ता से समझौता नहीं : डीआरएम
Advertisement
समस्तीपुर व रोसड़ा रेलखंड के ट्रैकों पर आरपीएसएफ ने की गश्त
समय सीमा व गुणवत्ता से समझौता नहीं : डीआरएम समस्तीपुर : विकास योजनाओं की समय सीमा व कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा. योजनाएं समय पर पूरा हो. उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने रविवार को रेलवे इंद्रालय स्थित अधिकारिक क्लब में आयोजित अधिकारी व रेल संवेदकों के सेमिनार को संबोधित […]
समस्तीपुर : विकास योजनाओं की समय सीमा व कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा. योजनाएं समय पर पूरा हो. उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने रविवार को रेलवे इंद्रालय स्थित अधिकारिक क्लब में आयोजित अधिकारी व रेल संवेदकों के सेमिनार को संबोधित करते हुए कहीं. डीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधाएं से जुड़ी विकास योजनाएं समय सीमा के अंदर पूरा होने से रेलवे के अलावा आम लोगों को भी लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता के समझौता नहीं किया जाएगा. दोषी पाये जाने पर अधिकारी व संवेदक दोनों पर कार्रवाई होगी. इस सेमिनार में मंडल के विभिन्न जिलों के संवेदकों व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. सेमिनार के दौरान कार्य स्थल पर संवेदकों को होने वाली परेशानियों पर भी चर्चा हुई. सेमिनार में सीनियर डीइएन कॉडिनेशन के अलावा मंडल के सभी एडीएच आदि उपस्थित थे.
संवेदक ई टेंडर का करें प्रयोग: सेमिनार के दौरान मंडल के विभिन्न जिलों से आने वाले संवेदकों को घर बैठे -बैठे टेंडर कैसे करें के बारे में विस्तार से बताया गया. ई टेंडर डालने से संवेदकों को समय की बचत तो होगी ही, टेंडर के बक्से से कागजात खोने, रंगदारों द्वारा टेंडर पेपर छीन लेने, संवेदकों के साथ मारपीट आदि करने की घटनाएं बंद हो जायेगी. संवेदकों का रेट भी लिक नहीं होगा. टेंडर प्रक्रिया गोपनीय होगी.
टेंडरवार को ले जाना जाता है मंडल: रेलवे टेंडर को लेकर खून खराबे के लिए समस्तीपुर मंडल विख्यात है. यहां रेलवे के टेंडर को लेकर अबतक कई लोगों की जाने भी जा चुकी है. चर्चा है कि रेलवे का टेंडर लेने के लिए ठेकेदार को रंगदारी तक देना पड़ता था. टेंडर पर स्थानीय अपराधी के अलावा बाहरी अपराधियों की भी नजर बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement