समस्तीपुर : शहर के धर्मपुर न्यू कॉलोनी मोहल्ला में शुक्रवार रात चोरों ने मो. अंसार वकील के घर में रहने वाले फुलबाबू नामक किरायेदार के कमरे का ताला तोड़ कर हजारों के संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर सुबह नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. घटना के संबंध में बताया गया है
कि सुबह लोगों ने फुलबाबू के कमरे का ताला टूटा हुआ देख कर घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. फुलबाबू कमरा बंद कर परिवार के साथ बाहर गए हुए हैं. नगर पुलिस के अनुसार चोरी गई सामानों का सही आकलन फुलबाबू के लौटने पर ही चलेगा. घर का ट्रंक टूटा हुआ था व ट्रंक का सामान कमरे में बिखड़ा था. हालांकि पास का आलमीरा सुरक्षित लग रहा था. चोर उसे तोड़ नहीं पाया.