27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात. जिले के हकीमाबाद में चोरों का उत्पात, कीमती सामान ले उड़े

तीन घरों से लाखों की संपत्ति चोरी चोरों ने जिले के हकीमाबाद गांव में घर का दीवार फांदकर घर में घुसे. चोरों ने एक नहीं बल्कि तीन घरों में अपना हाथ साफ किया. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के हकीमाबाद गांव स्थित तीन घरों […]

तीन घरों से लाखों की संपत्ति चोरी

चोरों ने जिले के हकीमाबाद गांव में घर का दीवार फांदकर घर में घुसे. चोरों ने एक नहीं बल्कि तीन घरों में अपना हाथ साफ किया. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के हकीमाबाद गांव स्थित तीन घरों से लाखों रुपये की संपत्ति चोर उठा ले गये. घटना बुधवार रात की है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार के घर के पिछवाड़े वाली दीवार को फांद कर चोर अंदर दाखिल हुए. घर के लोग दरवाजा को सटा कर ही सो रहे थे. सुबह जब नींद खुली तो घर के सामान अस्त-व्यस्त थे. खोजबीन करने पर पता चला कि चोरों ने घर का कीमती सामान और गहने उठा ले गये.
लोग अभी इसकी चर्चा कर ही रहे थे कि पड़ोस स्व. प्रेम पासवान के घरवालों ने भी अपने घर में चोरी की घटना की जानकारी लोगों को दी. इनके घर से भी चोर जेवरात और नकदी ले उड़े. इसी तरह मौजेलाल राय के घर से भी चोरों ने बरामदे पर सो रही बेटी के गले में लटके मंगलसूत्र काट ले गये. गृहस्वामियों का कहना है कि चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. चर्चा के बाद घटना की सूचना संबंधित पुलिस थाने को दी गयी.
जांच के लिए पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने चोरी गये सामानों की जानकारी ली. साथ ही घर के अंदर का हाल भी देखा. संपर्क करने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस चोरी गये सामानों के साथ इस घटना में लिप्त चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. जल्द ही उसका पता लगा लिया जायेगा.
चौथे घर में जग गये घरवाले: हकीमाबाद के रामबली राय का कहना है कि चोरों ने उनके घर में चोरी का प्रयास किया है. चोर सुबह करीब 3.15 बजे उनके घर में दाखिल हुए होंगे. इसी बीच बच्चे की नींद खुल गयी. जिसके कारण घर के अन्य सदस्यों की आंख भी खुल गयी. इसी बीच किसी की नजर चोरी के प्रयास में दाखिल हुए चोर पर पड़ी तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके कारण चोर उल्टे पांव भाग निकले. उनके घर का सामान सुरक्षित बच गया.
पैक्स के ले गये कागजात: पीड़ित गृहस्वामी सह पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार का कहना है कि चोर कीमती सामान के साथ पैक्स के जरुरी कागजात भी चुरा ले गये हैं. इनका बताना है कि एक बैग में कागजात और कुछ नकदी करीब 66 हजार रुपये थे. चोर बैग लेते चले गये. इनके घर से करीब 10 भर सोना के अलावा चांदी के जेवरात भी चोर उठा ले गये हैं. इसके साथ ही कीमती कपड़े को भी समेट कर ले गये हैं. इस घटना में इन्हें लाखों की क्षति पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें