विद्यापतिनगर : विद्यापतिनगर के सोठगामा पंचायत अंतर्गत सोठगामा चौर में गुरुवार को अगलगी की घटना में एक सौ बीघे में तैयार गेहूं की फसल जल कर राख हो गया़ घटना का कारण ट्रैक्टर के सायलेंसर से निकली चिनगारी बतायी जाती है़ दो दमकल ने घंटों बाद आग की तेज लपटों पर काबू पाने में सफलता पायी.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक सोठगामा चौर में ट्रैक्टर से दमाही (गेहूं दौनी) किया जा रहा था़ अधिक लोड परने के कारण ट्रैक्टर से रह रह कर अधिक धुआं निकल रहा था़ धुएं के साथ चिनगारी भी निकल रही थी़ जिसका ध्यान दमाही करा रहे किसान एवं ट्रैक्टर मालिक को नहीं रहा़ पास में ही काफी दूरी तक खेतों में तैयार फसल थी़ पहले अमरेश राय के खेत से धुआं उठता दिखायी पड़ा़ चौर में जब तक इसे लेकर शोर शराबा व ग्रामीण तक जानकारी पहुंच पाती तब तक तेज पछिआ हवा में आग तेजी से फैल चुका था़ किसान किंकर्तव्यचिमूढ़ बने रहे़
जानकारी पर फौरन पटोरी एवं दलसिंहसराय से एक एक दमकल घटना स्थल पर पहुंच आग बुझाने में लग गयी़ काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया जा सका़ चौर में मची अफरा तफरी एवं हताहत किसान को लेकर स्थानीय प्रशासन क्षतिग्रस्त खेत व उनके किसान की सही पहचान करने में तत्काल असफल रहे हैं. इसे लेकर सही आकलन समाचार प्रेषण तक नहीं हो पाया है़ हालांकि इस घटना में दूसरे प्रखंड सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर,मोरवा एवं पटोरी के खेती वाले भू भाग भी हैं. किस प्रखंड का कितना नुकसान हुआ है यह बताना फिलहाल नामुमकिन है़
विद्यापतिनगर अंचल के अग्निकांड में हताहत हुए किसान में अमरेश राय,अनिल राय,मनीष राय, उपेंद्र राय, नथूनी राय, राजदेव राय,नन्हकी राय का नाम शामिल है़ विद्यापतिनगर सीओ रमेश कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र का छह से 10 एकड़ फसल जल कर नष्ट हुआ है़ आकलन किया जा रहा है़
चूल्हे की चिनगारी से एक घर राख: विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के मड़वा गोपालपुर में गुरुवार को आग लगने से एक झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया़ जिससे हजारों के नुकसान होने की बात कही जा रही है़ जानकारी के मुताबिक इस गांव के सुधीर ठाकुर के घर खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिनगारी ने घर को देखते ही देखते राख कर दिया़ ग्रामीण की सजगता से पास के अन्य घरों को बजाया जा सका़ घर में रखे बरतन, कपड़ा, अनाज के साथ नगदी तीन हजार रुपये भी जलकर नष्ट हो गये.
गेहूं की फसल जलकर राख: सरायरंजन.
घटहो क्षेत्र के लगमा व सोठगामा गांव स्थित रमया चौर में गुरुवार की दोपहर थ्रेसर की चिनगारी से 100 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गयी. ग्रामीणों के अथक प्रयास से पंप सेट के जरिये आग पर काबू पाया गया. बाद में आये दो अग्निषमन बची आग को बुझाया गया. जानकारी के अनुसार ओपी क्षेत्र के लगमा निवासी नागेन्द राय के खेत में थ्रेसर से गेहूं की दौनी चल रही थी. इस बीच थ्रेसर की चिनगारी से अचानक आग लगी.
इस आग चपेट में दो दर्जन से अधिक किसानों की 100 करीब एकड़ में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह जल गयी. ग्रामीणों ने कई दमकलों की सहायता से अगलगी के दो घंटे बाद आग पर काबू पाया.
वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने दो अग्निशमन दस्ते को भेजा जो बचे आग को बुझाया. अग्निपीड़ितों में लगमा निवासी सीता राय,रसलपुर निवासी वशिष्ट राय, रमैया निवासी अमरेश राय, इसी गांव के उपेन्द राय, राम इकबाल राय, राजदेव रास, राम प्रवेश राय, विजनेश रा, इन्द्रदेव राय,विकास राय, राम नरेश राय सहित करीब दो दर्जन से अधिक किसान शामिल हैं.