ताड़ी विक्रेताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
Advertisement
मांगें. जिले भर में ताड़ी दुकानदारों ने सरकार से ताड़ी पर रोक के आदेश को वापस लेने की मांग की
ताड़ी विक्रेताओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन रोसड़ा : बिहार सरकार द्वारा ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये जाने के विरोध में रोसड़ा के भिरहा नेपाली चौक के निकट इस व्यवसाय से जुड़े महिला एवं पुरुषों ने सोमवार को बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. इस स्थल पर ताड़ी के गैलन, बोतल एवं लवनी के […]
रोसड़ा : बिहार सरकार द्वारा ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये जाने के विरोध में रोसड़ा के भिरहा नेपाली चौक के निकट इस व्यवसाय से जुड़े महिला एवं पुरुषों ने सोमवार को बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया.
इस स्थल पर ताड़ी के गैलन, बोतल एवं लवनी के साथ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते रहे. सुबह छह बजे से दिन के 10 बजे तक राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी. रोसड़ा केल्हुआघाट पथ पर वाहनों की कतारें लगी रही़ इससे आवागमन प्रभावित हो गया़ लोगों का कहना था कि पासी समाज द्वारा ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतार कर बेचने का यह पुश्तैनी धंधा है़ ताड़ी बेचकर ही परिवार व बाल बच्चों का भरण पोषण करते हैं. बिहार सरकार ने एक अप्रैल से देसी शराब की बिक्री पर रोक लगायी है. ताड़ी बिक्री पर पूर्व से बिहार सरकार ने किसी तरह की घोषणा नहीं की है.
फिर पुलिस प्रशासन ताड़ी विक्रेताओं के साथ मारपीट व इसकी बिक्री पर रोक क्यों लगा रही है. यदि सरकार ताड़ी बिक्री पर रोक लगाती है तो पासी समुदाय को विकल्प के तौर पर रोजगार देना होगा़
यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो पासी समाज अनशन करेगी़ इस पर भी सरकार नहीं ध्यान देगी तो पूरे समस्तीपुर जिला के पासी समाज आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे. लोगों ने ताड़ी बिक्री पर लगे रोक को वापस लेकर महादलित के कल्याण के बारे में सोचने की मांग की. इधर, सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने इन्हें सरकार का फैसला आने के बाद ही कोई कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.
मौके पर जिलाधिकारी के नाम दर्जनों हस्ताक्षरयुक्त आवेदन थानाध्यक्ष को सौंपा गया़ मौके पर सुरेन्द्र चौधरी, गणेश चौधरी, विजय चौधरी, मुन्नी देवी, मंजू देवी, दुर्गा देवी, सीताराम चौधरी, राम सागर चौधरी, योगेंद्र चौधरी, सुरेश चौधरी, शीला देवी, रमेश चौधरी आदि उपस्थित थे़
विभूतिपुर : प्रखंड के नरहन नव निर्मित पूल के पास बांध पर विभूतिपुर व नरहन के जातीय पेशा से जुड़े लोगों ने तारी विक्री पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. मौके पर लोग अपने जातीय पेशा को बंद नहीं करने व बंद किए जाने पर सरकारी व्यवस्था कराने की मांग कर रहे थे. स्थानीय निवर्तमान मुखिया अशोक कुमार के आश्वासन पर जाम हटा मौके पर मनोज चौधरी,राज कुमार चौधरी,रामाशीष चौधरी,श्रवण चौधरी, संजय चौधरी,ओमलाल चौधरी, सरोज रजक,उमेश चौधरी, राजकुमार चौधरी,शशिभूषण चौधरी, श्याम चौधरी,मणिभूषण चौधरी थे.
पासी समाज की हुई बैठक: वारिसनगर . प्रशासन द्वारा ताड़ी बंदी करने को लेकर पासी समाज संघ की बैठक सोमवार को नागरबस्ती में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डॉ लक्ष्मी नारायण महतो ने किया. बैठक में आक्रोशित लोगों ने विभाग के द्वारा कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराये जाने के बावजूद प्रशासन के द्वारा घर में घुसकर महिला व बच्चों के साथ बदसलूकी करने की बातें कही. प्रशासन के द्वारा इसपर रोक नहीं लगाये जाने पर चरणबद्ध आंदोलन की बातें कही गयी. बैठक को नरेश कुमार महतो, राजकिशोर महतो, इन्द्रकांत महतो, पप्पू चौधरी, दिनेश महतो, शंकर महतो, ललन महतो, गोपाल राम, राजेश महतो, राकेश महतो, सुबोध महतो, जितन राम पासवान, हरिशचंद्र राम आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement