नॉन बैंकिंग कंपनी सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क में 83 लाख के गबन मामला
Advertisement
फरार शाखा प्रबंधक की पत्नी ~ 75 लाख के साथ गिरफ्तार
नॉन बैंकिंग कंपनी सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क में 83 लाख के गबन मामला क्या है मामला भगवानपुर चकसेखू 34 नंबर रेलवे गुमटी के पास संचालित सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के शाखा प्रबंधक नागेन्द्र सिंह शाखा के 83 लाख रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगा था. इस मामले में टेरिटरी मैनेजर संतोष कुमार यादव […]
क्या है मामला भगवानपुर चकसेखू 34 नंबर रेलवे गुमटी के पास संचालित सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के शाखा प्रबंधक नागेन्द्र सिंह शाखा के 83 लाख रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगा था. इस मामले में टेरिटरी मैनेजर संतोष कुमार यादव ने शाखा प्रबंधक नागेन्द्र कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें उनपर 83 लाख रुपये गबन कर 31 मार्च से फरार हो जाने का आरोप लगाया गया था.
भोजपुर के नवादा थाना के चंदवा मोड़ के समीप हुई गिरफ्तारी
प्रबंधक फरार, पत्नी व सास-ससुर को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
भगवानपुर चकसेखू शाखा प्रबंधक पर 83 लाख रुपये फरार होने का आरोप
दलसिंहसराय(समस्तीपुर) : नॉन बैकिंग कंपनी के फरार शाखा प्रबंधक नागेंद्र सिंह की पत्नी को रविवार सुबह पुलिस ने भोजपुर जिले के नवादा थाना के चंदवा मोड़ से गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने करीब 75 लाख रुपये बरामद किये है. पुलिस फरार शाखा प्रबंधक की सास व ससुर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. डीएसपी अनवर जावेद अंसारी से बताया कि तीनों को आगे की पूछताछ के लिये दलसिंहसराय लाया जा रहा है. इसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि इस मामले में इन लोगों की संलिप्तता है या नहीं.
कंपनी के गायब 83 लाख रुपये के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने शाखा प्रबंधक के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में उसके भोजपुर जिले केशाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली महरजा स्थित आवास पर भी छापेमारी की गयी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement