मामला कर्मचारियों को मानदेय नहीं देने का
Advertisement
रेडक्राॅस के जिला सचिव पर प्राथमिकी
मामला कर्मचारियों को मानदेय नहीं देने का समस्तीपुर : रेडक्रास के जिला सचिव बीडी केशव पर बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थाने की पुलिस ने राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर एफआइआर की है. मामला स्थानीय रेडक्रास में कार्यरत तीन कर्मचारियों को मानदेय नहीं देने का बताया जा रहा है. मिली जानकारी […]
समस्तीपुर : रेडक्रास के जिला सचिव बीडी केशव पर बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थाने की पुलिस ने राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर एफआइआर की है. मामला स्थानीय रेडक्रास में कार्यरत तीन कर्मचारियों को मानदेय नहीं देने का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक रेडक्रास के विभिन्न प्रभागों में कर्मियों से कार्य कराया जा रहा है. इसमें तीन कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें कार्य के बदले मानदेय का भुगतान नहीं किया गया.
कहा जा रहा है कि इनके मानदेय मद का पैसा किसी अन्य कर्मचारियों को भुगतान कर दिया गया है. जिससे क्षुब्ध होकर तीन कर्मचारी जिसमें जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र में तैनात विवेक विक्रम के अलावा सुधाकर कुमार व राजेश कुमार ने मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटा दिया. मामले का अध्ययन करने के बाद राज्य मानवाधिकार आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर थाने को तत्काल प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई आरंभ करने का निर्देश जारी किया. जिसके आलोक में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement