गायब लड़कियों में एक की उम्र आठ साल
Advertisement
गायब लड़कियों को लाने गोरखपुर रवाना हुई पुलिस ,नरेश के बयान पर तत्पर हुई नगर थाने की पुलिस
गायब लड़कियों में एक की उम्र आठ साल समस्तीपुर : शहर के काशीपुर से गत दिनों गायब हुई दो लड़कियां उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में है. उसे बरामद करने के लिए नगर थाने की पुलिस टीम गोरखपुर के लिए रवाना हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को इन लड़कियों के पड़ोस वालों ने […]
समस्तीपुर : शहर के काशीपुर से गत दिनों गायब हुई दो लड़कियां उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में है. उसे बरामद करने के लिए नगर थाने की पुलिस टीम गोरखपुर के लिए रवाना हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को इन लड़कियों के पड़ोस वालों ने बेगूसराय जिला के बछबाड़ा निवासी नरेश पासवान को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था.
इस पर लड़कियों को गायब करने का आरोप लगा रहे थे. लोगों का यह भी कहना था कि इसने पूर्व में भी लड़कियों को गायब किया है. पुलिसिया पूछताछ के क्रम में नरेश ने गायब लड़कियों के बारे में यह बताया कि दोनों गोरखपुर में सुरक्षित हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के क्रम में इस युवक ने बताया है कि दोनों लड़कियों ने शादी कराने का अनुरोध किया था. जिसके बाद इसने उसे गोरखपुर में रह रही बहन के यहां ले गया. फिलवक्त वह वहीं रह रही है. जिसके बाद हड़कत में आयी नगर थाने की पुलिस उसकी बरामदगी के लिए तत्पर हुई.
नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति का बताना है कि सब इंस्पेक्टर शिवनाथ शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम को गोरखपुर भेजा गया है. पुलिस टीम के लौटने पर ही नरेश के बयान की सत्यता का पता चल सकेगा. बताते चलें कि काशीपुर में रहने वाली दो लड़कियां कुछ दिनों पूर्व अचानक गायब हो गयी.
परिजनों ने इसके लिए नरेश को जिम्मेदार ठहराया. परिजनों के मुताबिक नरेश अपने साला के यहां काशीपुर आया जाया करता था. इसी क्रम में उसका संपर्क इन लड़कियों से हुआ. यहां यह भी बता दें कि गायब हुई दो लड़कियों में से एक की उम्र करीब सोलह वर्ष है जबकि दूसरी लड़की महज आठ वर्ष की ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement