24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक अधिकारियों, मेला कमेटी के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों की बैठक

मोरवा : हलई ओपी के इन्द्रवारा के केवल स्थान में होने वाले राजकीय मेले में इस बार शराब के उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगा. इसके लिए प्रशासन चौकस हो चुकी है और अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर इस अभियान को सफल बनाने की कोशिश की जायेगी. रविवार को केवल स्थान में प्रशासनिक […]

मोरवा : हलई ओपी के इन्द्रवारा के केवल स्थान में होने वाले राजकीय मेले में इस बार शराब के उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगा. इसके लिए प्रशासन चौकस हो चुकी है और अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर इस अभियान को सफल बनाने की कोशिश की जायेगी. रविवार को केवल स्थान में प्रशासनिक अधिकारियों, मेला कमेटी के सदस्यों व जन प्रतिनिधियों की एक बैठक हुयी जिसकी अध्यक्षता मेला कमेटी के उमेश सहनी ने की.

बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि ऐसे मौकों पर जन सामान्य की भूमिका अहम होती है तथा लोगों केे सहयोग से ही इस पर काबू पाया जा सकता है. पेयजल और बिजली को लेकर उमेश सहनी ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. ओपी अध्यक्ष शिव कुमार पासवान ने कहा कि मेला परिसर में पूर्णत: शराबबंदी को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है और जन सहयोग से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है. मुखिया राम लगन सहनी ने कहा कि प्रशासन के द्वारा दावा तो हर बार किया जाता है लेकिन ऐन मौंके पर भी काम पूरा नहीं हो पाता है और समस्यायें बरकरार रहती है.
पूर्व जिला पार्षद अर्जुन सहनी ने प्रशासन से मेले में आने जानेवाले लोगों के लिए भरपूर सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग की. शिवचन्द्र सहनी उर्फ धर्मराज ने मेला में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती पर जोर दिया. मौके पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी लोकनाथ ठाकुर, सीओ श्यामनन्दन रजक, हलई ओपी के संजय कुमार सिंह, हरेराम सहनी, शमशेर राय, महेश कुमार सहनी, मृत्युंजय सहनी, मिथलेश साह, संजीव कुमार शर्मा, बिलट सहनी, लक्ष्मेश्वर सहनी, राम पदारथ सहनी, घना सहनी, मुसाफिर सहनी, रामृपाल सहनी, राजनारायण सहनी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें