35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान पार्षद के बोल से मचा बवाल

गुस्साये लोगों ने मंच से उतारने की मांग की, जमकर की नारेबाजी समस्तीपुर : बिहार दिवस पर स्थानीय पटेल मैदान में आयोजित राजकीय कार्यक्रम के दौरान जदयू नेता व विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह के बोल से बवाल मच गया. उन्होंने राष्ट्रगान पर सवाल उठाते हुए कहा कि जन गण मन अधिनायक जय हे.. कैसे […]

गुस्साये लोगों ने मंच से उतारने की मांग की, जमकर की नारेबाजी

समस्तीपुर : बिहार दिवस पर स्थानीय पटेल मैदान में आयोजित राजकीय कार्यक्रम के दौरान जदयू नेता व विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह के बोल से बवाल मच गया. उन्होंने राष्ट्रगान पर सवाल उठाते हुए कहा कि जन गण मन अधिनायक जय हे.. कैसे राष्ट्रगान हो गया. इससे ऐसा लगता है कि हम गुलामी की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने इस राष्ट्रगान को वापस करने की मांग की. श्री सिंह ने कहा कि इस गान से ऐसा लग लगता है कि जिन्होंने हम पर शासन किया, उनका हम गुणगान कर रहे हैं.
उन्हें यह भी आभास नहीं रहा कि जन गण मन…राष्ट्रगानहै. उन्होंने इसे राष्ट्रीय गीत बता कर संबोधित किया. उन्होंने कहा, इससे अच्छा तो बिहार गीत है.
इतना ही सुनते ही दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों में उबाल आ गया. लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. स्थिति यहां तक पहुंच गयी कि लोग विधान पार्षद को मंच से नीचे उतारने की मांग करने लगे. इसी बीच अधिकारियों ने हंगामा शांत कराने का प्रयास किया, बावजूद कई लोग मंच की ओर बढ़ने लगे. उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
इसी दौरान एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी, डीएसपी मो. तनवीर आलम, डीटीओ अरुण कुमार, डीसीओ नयन प्रकाश ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत किया. विधान पार्षद जैसे ही अपना संबोधन पूरा कर कुर्सी पर बैठे, नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने लोगों से विधान पार्षद की ओर से राष्ट्रगान पर की गयी टिप्पणी को लेकर अपनी ओर से माफी मांगी. बावजूद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें