समस्तीपुर : स्थानीय मंडल कारा में शनिवार को बाल श्रम उन्मूलन एवं न्यूनतम मजदूरी विषय पर जागरुकता वर्कशाप का आयोजन हुआ. अध्यक्षता करते हुए मंडल कारा के अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि श्रम कानूनों का पालन कराने में हर किसी को भागीदारी निभानी चाहिए. जेल में जिस प्रकार जेल में श्रम कानूनों का अक्षरश: पालन किया जाता है उसी तरह से बंदी जेल से बाहर निकलने पर अपने समाज में श्रम नियमों को लागू करें.
जिला श्रम अधीक्षक अनिल शर्मा ने बाल श्रम उन्मूलन और न्यूनतम मजदूरी कानूनी की विस्तार से जानकारी दी. आशा सेवा संस्थान व श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वर्कशाप में विषय प्रवेश राजीव गौतम ने कराया. इन्होंने कहा कि 18 वर्ष तक के बच्चों का स्थान मां की गोद से लेकर काॅलेजों व स्कूलों में है. तभी स्वस्थ परिवार व समाज का निर्माण भावी पीढी के द्वारा संभव है.