समस्तीपुर : डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में मद्य निषेध जनजागरूकता के लिए आवश्यक बैठक हुई. डीएम ने कहा कि एक अप्रैल 2016 से जिले में मध निषेध लागू होना है. इसके लिए आम जनता में व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा विभाग के सांस्कृतिक जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन, संकल्प पत्र का वितरण किया जायेगा. डीएम ने कहा, मद्यपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
इसलिए लोगों की आदत में सुधार लाने की जरूरत है. अत: शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा टोलों मोहल्लों में भ्रमण कर लोगों को आदत में सुधार करने तथा मद्यपान का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव से लोगों को अवगत कराने की जरूरत है. साथ ही अन्य विभाग ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, जनसम्पर्क, जीविका आदि को भी इस अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान तथा साक्षरता के तहत तालिमी मरकज, टोला सेवक गांव-गांव में भ्रमण कर लोगों में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. बैठक में डीइओ, ब्रजेश कुमार ओझा, डीपीओ सर्वशिक्षा नवल किशोर झा आिद मौजूद थे.