शाहपुर पटोरी : आगामी 20 फरवरी को समस्तीपुर में आयोजित होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने तथा दुग्ध उत्पादक किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को धमौन में जनसंपर्क कार्यक्रम आरंभ किया गया. इस दौरान सरकार के द्वारा दुग्ध उत्पादकों की उपेक्षा को लेकर आंदोलन जारी किये जाने के लिए कई योजनाएं बनायी गयी.
सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील पशुपालकों से की गयी. किसान सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी ने पशुपालकों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर पशुप्रेमी महेन्द्र प्रधान, जामुन प्रसाद राय, विजयकांत राय, पूर्व मुखिया रामाश्रय ठाकुर, रामभवन चौधरी, डा़ भूपेन्द्र प्रसाद यादव, सरोज राय, रामचन्द्र चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, कामेश्वर चौधरी, रामसागर राय, शिवशंकर राय, श्यामनंदन राय, अरविंद शर्मा, शिवशंकर चौधरी, रामानंद राय आदि मौजूद थे.