शहरवासियों को होल्डिंग टैक्स में ब्याज माफ : मंत्री
Advertisement
मिली सौगात . टंचिंग ग्राउंड में बनेगा पार्क व मैरेज हाॅल
शहरवासियों को होल्डिंग टैक्स में ब्याज माफ : मंत्री समस्तीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को बकाया होल्डिंग टैक्स पर ब्याज की राशि माफ कर दी गयी है. इसकी घोषणा नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने रविवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस आशय का […]
समस्तीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को बकाया होल्डिंग टैक्स पर ब्याज की राशि माफ कर दी गयी है. इसकी घोषणा नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने रविवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस आशय का पत्र निर्गत कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर के लोगों ने जो स्नेह दिया है उसके लिये वे ऋणी हैं. नगर विकास मंत्री ने कहा कि शहर के सौदर्यीकरण के लिये कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है.
जल्द ही धरातल पर इसका असर दिखेगा. उन्होंने कहा ताजपुर रोड स्थित टंचिंग ग्राउंड की चाहरदीवारी कराकर उसे पार्क बनाया जायेगा. साथ ही वहां एक अंबेडकर भवन के नाम से मैरेज हॉल का निर्माण किया जायेगा. शादी या जरुरत के समय शहर के लोग इसका उपयोग कर सकेंगे. श्री हजारी ने कहा कि उनका विभाग सीएम के सात संकल्पों में से तीन को पूरा करने में जुटा है.
77 करोड़ की लागत से बनेगा सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम
नगर विकास मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जलजमाव व निकासी की समस्या से निबटने के लिये उनका विभाग जुटा है. शहर में सीवरेज सिस्टम वड्रेनेज के निर्माण के लिये 77 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये है. इसके टेंडर की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.इसके तहत शहर की सड़कों व नालियों लेबल एक समान रखा जायेगा ताकि जलनिकासी में सुविधा हो. उन्होंने कहा कि हर घर में नल से पीने का पानी मुहैया कराने के लिये भी 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि गांवों में नल से पानी पहुंचाने के लिये गांवों में जलमिनार बनाया जायेगा. इस पर काम शुरू हो गया है.
भोला टाॅकिज गुमटी पर ओवरब्रिज 15 दिनों में शुरू
शहरवासियों की मुख्य समस्या में एक भोला टाॅकिज गुमटी पर ओवरब्रीज निर्माण पर बना गतिरोध भी अब समाप्त होता दिख रहा है. पत्रकारों के सवाल पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि फिलहाल उन्हें इसकी सही स्थिति की जानकारी नहीं है. जब उन्हें बताया गया कि रेलवे से ओवरब्रीज निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है और राज्य सरकार के पाले में गेंद है. इस पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा है तो आगामी 15 दिनों में उक्त गुमटी पर ओवरब्रीज निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement