कल्याणपुर, समस्तीपुरः कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को शौच के लिए गयी किशोरी की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी गयी. बताया जाता है, किशोरी को पहले हवस का शिकार बनाया गया. इसके बाद उसके गुप्तांग में लकड़ी डाल दी गयी, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.
घटना को किसने अंजाम दिया. इसकी जांच पुलिस कर रही है. इधर, घटना के पांच घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया. जानकारी के मुताबिक, किशोरी सुबह गांव के पास गाछी में शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान उसे हवस का शिकार बनाया गया. दुपट्टे से उसके हाथ-पैर बांध दिये गये थे. उसकी चीख बाहर नहीं सुनायी पड़े, इसके लिए उसके मुंह को दबा दिया गया.
दुष्कर्म के बाद किशोरी के गुप्तांग में लकड़ी डाल दी गयी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जब देर तक वह घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों को चिंता हुई. वह उसे खोजने लगे. इसी क्रम में घर के पास गाछी में पहुंचे, जहां अर्धनग्न अवस्था में किशोरी की लाश पड़ी थी. यह देख कर परिजन सन्न रह गये. थोड़ी ही देर में इसकी जानकारी आसपास के गांवों में फैल गयी. सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गये. इसी बीच पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस लगभग पांच घंटे के बाद मौके पर पहुंची. इस पर ग्रामीणों में आक्रोश था. घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी अमीर जावेद मौके पर पहुंचे, जहां लोगों ने चकमेहसी थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस पर एसपी ने सबके सामने थानाध्यक्ष को डाटा.
एसपी के निर्देश पर एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किये. इस बर्बरता पूर्ण घटना के बारे में अभी तक पुलिस ये पता नहीं लगा सकी है, आखिर किसने इसे अंजाम दिया है. पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है. वहीं, किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. बताते हैं, जिस जगह पर घटना हुई है. वहां से चकमेहसी थाने की दूरी केवल दो किलोमीटर है.