समस्तीपुर : सिर्फ सुरक्षा सप्ताह ही नहीं वरन रोजना की आदतों में नियमों के पालन को डालें. सुरक्षा के नियमों का पालन ही दुर्घटना से बचाव के सर्वश्रेष्ठ उपाय है. उक्त बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने रैली को रवाना करते हुये कही. समाहरणालय में जिलाधिकारी प्रणव कुमार व एसपी सुरेश चौधरी ने संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा सप्ताह पर रैली को रवाना किया . पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि आम लोगों के सहयोग से ही सुरक्षा नियमों का पालन किया जा सकता है.
दौड़ भाग की जिंदगी में थोड़ी सी चुक कई जिंदगियों को नुकसान पहुंचा देती है. समाहरणालय से आयोजित इस रैली में समस्तीपुर कॉलेज की छात्र छात्राओं के साथ ही एनएसएस व बाइक एजेंसियों ने भी भागेदारी निभाई. बैनर व हाथों में तख्ती लिये लोगों को परिवहन के बुनियादी नियमों की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, सदर डीएसपी तनवीर अहमद, अपर समाहर्त्ता संजय उपाध्याय, अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था, डीपीआरओ प्रमोद कुमार सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे.