वारिसनगर : थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर गांव में हुए मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. इस बाबत एक पक्ष ने जहां थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, वहीं दूसरे पक्ष ने सदर अस्पताल में फर्द बयान दिया है. इस बाबत एक पक्ष जितेन्द्र कुमार ठाकुर ने एक प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह अपने दरवाजे पर बैठे थे कि गांव के ही चन्दन कुमार, सतीश ठाकुर, सत्यम कुमार सहित बारह लोग दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे.
वहीं उनके द्वारा विरोध करने पर सतीश ने पिस्तौल निकालकर धमकी देते हुए राड से मारकर घायल कर दिया. साथ हीं बचाने आए हरिओम ठाकुर, पार्वती कुमारी, रामपुकार ठाकुर तथा जितेंद्र ठाकुर को मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं द्वितीय पक्ष के सतीश कुमार ठाकुर ने सदर अस्पताल में फर्दबयान दिया है कि मोहीउद्दीनपुर चौक पर मोबाइल दुकान चलाने वाले छतनेश्वर के वेदनारायण प्रसाद से ग्रामीण जितेन्द्र ठाकुर विवाद कर रहे थे.
इनके द्वारा बीच बचाव करने जाने पर मुकेश ठाकुर, हरिचन्दर राय, हरिओम ठाकुर सहित लगभग आधा दर्जन लोग मारपीट करने लगे. वहीं जितेन्द्र ठाकुर ने लोहे का राड चलाकर सर फार दिया तथा रमेश ठाकुर ने बचाने आए भतीजा राघव कुमार का चैन छीन लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि का बताना है कि एक प्राथमिकी दर्ज कर की गई है व फर्दबयान मिलते हीं दूसरी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.