35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबी बर्द्धन के निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता

समस्तीपुर : वामपंथ पुरोधा एबी बर्द्धन के निधन से मर्माहत अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोक सभा की अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह ने की. संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि आज कर्मचारियों ने अपना हितैषी खो दिया है. मौके पर लक्ष्मी कांत झा, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, राम कुमार झा, […]

समस्तीपुर : वामपंथ पुरोधा एबी बर्द्धन के निधन से मर्माहत अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोक सभा की अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह ने की. संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि आज कर्मचारियों ने अपना हितैषी खो दिया है. मौके पर लक्ष्मी कांत झा, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, राम कुमार झा, राम सेवक महतो, जमील अहमद आदि मौजूद थे.

वहीं समाजसेवी रामाश्रय सिंह के निधन पर ममार्हत अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अयोध्या पंडित के आवास खदीयाही में शोक सभा की गयी. मृतक के आत्मा को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर ऋषि कुमार, गणेश कुमार थे. इधर गृहरक्षक उमेश चौधरी के निधन से मर्माहत गृहरक्षकों ने संघ भवन में शोक सभा की. अध्यक्षता कामेश्वर राय ने की.

संचालन कैलाश झा ने किया. वक्ताओं ने कहा कि स्व.उमेश चौधरी एक कर्त्वय निष्ठ व संघ के समर्पित गृहरक्षक थे.उनके निधन से संघ ने एक साथी खो दिया है. संघ की ओर से तीन हजार की राशि व जिला प्रभारी समादेष्टा भूतनाथ तिवारी ने कार्यालय की ओर से सात हजार की राशि सहायतार्थ दी गयी. मौके पर रामप्रीत राय, नरसिंह कुमार आदि थे.

विभूतिपुर : सीपीआई सुरोली, देसरी, खास टभका एवं सिंघियाघाट शाखा की बैठक में स्व. एवी बर्द्धन को श्रद्धाजंलि दी गयी. मौके पर गजेन्द्र प्रसाद चौधरी, अंचल मंत्री विनोद कुमार, रामाकांत मिश्र, परमानंद मिश्र, लक्ष्मी सहनी, गंगा राम, सियाराम सिंह आदि थे. उजियारपुर : प्रखंड के सीपीआई पार्टी कार्यालय उजियारपुर मे अंचल परिषद की बैठक शब्बीर अहमद की अध्यक्षता मे हुई. कार्यकर्ताओ ने पार्टी के पूर्व महासचिव व प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी एवी बर्धन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर अंचल सचिव राम परीक्षण राय, अंचल प्रभारी निरंजन कुमार, देवेन्द्र प्रसाद सिंह, योगेन्द्र सहनी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें