पूसा : राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के किसान घर में चल रहे सात दिनी राष्ट्रीय युवा कोर पुर्नबाेधन प्रशिक्षण संपन्न हुआ. जिसकी अध्यक्षता करते हुए समन्वयक रवींद्र मोहन ने कहा कि युवा देश निर्माण के नींव हैं. युवाओं में चिंतन एवं मंथन होना अति आवश्यक है. मन के अन्दर परिवर्तन करने की जरूरत है. नेहरु युवा […]
पूसा : राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के किसान घर में चल रहे सात दिनी राष्ट्रीय युवा कोर पुर्नबाेधन प्रशिक्षण संपन्न हुआ. जिसकी अध्यक्षता करते हुए समन्वयक रवींद्र मोहन ने कहा कि युवा देश निर्माण के नींव हैं. युवाओं में चिंतन एवं मंथन होना अति आवश्यक है. मन के अन्दर परिवर्तन करने की जरूरत है.
नेहरु युवा केंद्र के जोनल निदेशक अनिल कुमार कौसिक ने कहा युवाओं को अपने माध्यम से किये गए सभी कार्यों का मूल्यांकन करना ही जीवन का आधार कहलाता है.
युवाओं के कंधे पर िजम्मेवारी
एनवाइके से जुड़े युवक-युवतियां स्वरोजगार तो पैदा करते ही है. लेकिन साथ में जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव तक पहुंचाने का भी जिम्मेवारी हमारे युवा के कंधे पर है. युवाओं को दैनिक जीवन में उपयोग आने वाले विभिन्न कार्यों में सुधार लाने की आवश्यकता है. इससे पूर्व आगत अतिथि को प्रतिभागी की ओर से स्वागत गान की प्रस्तुति कर मंत्रमुग्ध कर दिया.
विशिष्ट अतिथि के तौर पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय प्रक्षेत्र के अध्यक्ष डा. डीयूएम राव ने समापन सत्र में मौजूद प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवक-युवतियों में वास्तविक लक्ष्य होने की आवश्यकता है. लक्ष्य साधना के लिए भावना होना अत्यधिक जरुरी है. इसके अलावे अनोखा लक्ष्य रखने वाले व्यक्ति ही सफल इंसान कहलाते हैं.
समापन सत्र का संचालन प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बबलू ने करते हुए युवाओं को देश के प्रति इमानदारी से आगे बढने का संकल्प दिलाया. मौके पर देव नंदन राय, लेखापाल शंकर चौधरी, दीपक कुमार आदि ने भाग लिया.