24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायफल की गोली से होमगार्ड जवान की मौत

समस्तीपुरः कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीटीओ कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड जवान सरोज कुमार ईश्वर (48) की मौत रायफल की गोली लगने से हो गयी. इस घटना में आरोपित होमगार्ड के जवान सुरेंद्र झा को नगर पुलिस ने गिरफतार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त रायफल व कारतूस को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. इधर, एसपी […]

समस्तीपुरः कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीटीओ कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड जवान सरोज कुमार ईश्वर (48) की मौत रायफल की गोली लगने से हो गयी. इस घटना में आरोपित होमगार्ड के जवान सुरेंद्र झा को नगर पुलिस ने गिरफतार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त रायफल व कारतूस को भी पुलिस ने जब्त कर लिया.

इधर, एसपी चंद्रिका प्रसाद ने घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलायी. मंगलवार की शाम एफएसएल टीम ने जांच शुरू कर दी है. टीम ने घटना स्थल पर बिखरे टीशू (मांस का टुकड़ा), ब्लड सैंपल, बिजली का तार, फिंगर प्रिंट सहित अन्य सामग्री को जब्त किया. इधर, पुलिस ने होमगार्ड जवान बाबूलाल सहनी के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें होमगार्ड के जवान सुरेंद्र झा को आरोपित किया गया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि बाबूलाल सहनी, सुरेंद्र झा व सरोज मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे रायफल की सफाई कर रहे थे. डीटीओ कार्यालय के बाहर कतार में लगे लोगों के बीच जवान घनश्याम सहनी पुर्जी बांट रहे थे.

सुरेंद्र झा के हाथ में रायफल थी. सफाई के दौरान रायफल के बैरक में तेल डाला गया. तेल नीचे गिरने लगा. इसी दौरान मैगजीन को डाला गया, ताकि तेल बाहर नहीं गिरे. बोल्ट नीचे था, जिसे चढ़ा दिया गया. बोल्ट चढ़ाने के साथ ही चेंबर में लोड गोली फायर हो गयी. गोली सीधे सरोज ईश्वर के गले में लगी. इसके बाद जख्मी हालत में सरोज ईश्वर को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने स्टेडियम मार्केट के समक्ष सड़क जाम कर दी. इसके कारण यातायात प्रभावित हो गया. बाद में एसडीओ सुधीर कुमार, एएसपी आमीर जावेद, सीओ डा. सफी अख्तर, इंस्पेक्टर असरार अहमद, एसआई अरुण कुमार सिंह सहित अन्य ने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा कर मामला शांत किया. साथ ही परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक दिया गया. अंतिम संस्कार के लिए होमगार्ड के अधीक्षक ने तीन हजार रुपये परिजनों को दिया. समाचार प्रेषण तक एफएसएल टीम की जांच जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें