35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में नहीं हों नि:शक्तों को किसी तरह की समस्या

समस्तीपुर : विकालांग लोगों को प्रमाण पत्र बनाने में कोई समस्या नहीं हो इसके लिये सुविधाआें का ध्यान रखा जाये. आवश्यक कागजातों के अतिरिक्त अन्य कागजात नहीं लिये जाये. उक्त बातें डीडीसी अफजालुर रहमान ने सोमवार को विक लांगता शिविर का निरीक्षण करते हुये चिकित्सकों को उक्त निर्देश दिया. वहीं उन्होंने शिविर में जाकर लोगों […]

समस्तीपुर : विकालांग लोगों को प्रमाण पत्र बनाने में कोई समस्या नहीं हो इसके लिये सुविधाआें का ध्यान रखा जाये. आवश्यक कागजातों के अतिरिक्त अन्य कागजात नहीं लिये जाये. उक्त बातें डीडीसी अफजालुर रहमान ने सोमवार को विक लांगता शिविर का निरीक्षण करते हुये चिकित्सकों को उक्त निर्देश दिया.

वहीं उन्होंने शिविर में जाकर लोगों से बात की. साथ ही वहां की सुविधाअंों की भी जानकारी ली. इससे पहले सदर अनुमंडल पदाधिकारी केडी प्रज्जवल ने सदर अस्पताल जाकर वहां निरीक्षण किया. बतातें चलें कि सोमवार से विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिये छह दिवसीय जांच शिविर की शुरुआत की गयी.

विकलांगता सह प्रमाणीकरण के लिये इस जांच शिविर लगायी गयी है. इसमें अस्थि, श्रवण, दृष्टि बाधित व मानसिक रोगियों की जांच की जायेगी. अलग अलग अनुमंडलों में अलग अलग दिन जांच शिविर का आयोजन होना है. इसके लिये सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ को जिम्मेवारी दी गयी है. पांच हजार से अधिक ऐसे निशक्त है जिन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिला है. जांच शिविर के लिये अलग अलग काउंटर बने थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें