समस्तीपुर : जिला परिषद अध्यक्ष के लिये मंगलवार को हुये चुनाव में पूर्व अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी निर्विरोध चुनी गयी. वे दूसरी बार जिला परिषद की अध्यक्ष बनी है. आयोग द्वारा निर्धारित समय पर मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 39 जिला परिषद सदस्यों ने हिस्सा लिया.
निर्धारित समय के बाद पहुंचने के कारण चार पार्षद बैठक में हिस्सा नहीं ले सके. बैठक के दौरान अध्यक्ष पद के लिये सिर्फ विजयालक्ष्मी देवी ने नामांकन दाखिल किया. कार्यकारी जिप अध्यक्ष रघुवर राय ने श्रीमती विजयालक्ष्मी देवी के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसे अनुपम कुमार सिंह सहित कई पार्षदों ने समर्थन किया. इसके बाद बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने एकस्वर में डीएम से विजयालक्ष्मी देवी को अध्यक्ष घोषित करने की अपील की.
डीएम ने निर्धारित समय सीमा तक किसी और के नामांकन नहीं करने के बाद विजयालक्ष्मी देवी को जिप अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की. मौके पर कार्यकारी जिप अध्यक्ष रघुवर राय, अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह, रंजीत निर्गुणी, संतोष पासवान, पूनम देवी, सरोज राय, कृष्णदेव राय, प्रेम राय, बबीता देवी, नीलू झा, मीना देवी, पूनम कुमारी समेत कई जिला पार्षद और अधिकारी मौजूद थे.