डुमरा : परिवहन विभाग के निर्देश पर रविवार को जिला मुख्यालय डुमरा में जिला परिवहन अधिकारी चंदन कुमार चौहान के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान परिवहन व पुलिस कर्मियों ने करीब दो घंटे तक दो व तीन पहिया वाहनों को रोक कर कागजातों की जांच की.
मोटरसाइकिल चालकों के हेलमेट के अलावा इंस्योरेंस व अन्य कागजातों की कमी पाए गए बाइक सवारों से परिवहन अधिनियम के तहत जुर्माना भी किया गया, जिससे विभाग को हजारों रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई. डीटीओ श्री चौहान ने बताया कि विशेष अभियान विभागीय राजस्व हीत में चलाया गया.