विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के साहिट वृंदावन में डेढ़ वर्ष पूर्व हुई राम भरोस सिंह की हत्या के मामले में हत्या कांड संख्या 178/14 के आरोपी मोहन सिंह को थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया़ जिसे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है़ विदित हो कि डेढ़ वर्ष पूर्व राम भरोस सिंह की हत्या कर उसके शव को घर के पास ही एक पेड़ से लटका दिया गया था़ तब चौकीदार के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़
बाद में मृतक की बहन गीता देवी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मोहन सिंह को अरोपित किया था़ घटना के बाद से ही आरोपित के फरार होने की जानकारी पुलिस देती आयी थी़ इस बीच कोर्ट से वारंट निर्गत होने पर पुलिस की इस ओर दबिश बनायी गयी़ आरोपित को घर पर से पकड़ा गया़