हसनपुर : गोहा चौक के समीप लीची बगान से मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक पंद्रह वर्षीय किशोर का शव बरामद किया. शव के पास से पुलिस ने एक जोड़ी चप्पल, साइकिल व मोबाइल भी जब्त किया है. किशोर के शव को गले में फंदा डालकर पेड़ से लटकाया गया था. छानबीन के क्रम में मृत किशोर की पहचान हरिपुर निवासी शंभू यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव के रुप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिये समस्तीपुर भेज दिया है.
इस संबंध में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. पुलिस जहां इस घटना को आत्महत्या मान छानबीन में जुटी है. वही ग्रामीणों की मानें तो अपराधियों ने किशोर की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया है. ग्रामीणों का यह भी बताना है कि धमेंद्र मिलनसार स्वभाव का था. अगर उसने आत्महत्या की तो घर से इतनी दूर गोहा चौक आने की क्या जरुरत थी? वैसे जो भी हो घटना के कारणों का सही खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगा.