शहर के मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के कारण आए दिन लग रहे जाम से आम लोगों सहित वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही दुर्घटना होना आम बात हो गया है. ताजपुर रोड़, मगरदही घाट, गोला रोड़ से रोज दर्जनों की संख्या में छोटी-बड़ी गाड़ियां हमेशा चलती रहती है. अतिक्रमण के कारण अकसर हादसे होते रहते हैं. लेकिन प्रशासन इस की सुधि नहीं ले रहा है.कई ऐसे चौक-चौराहे हैं जहां सड़क पर स्थायी दुकानें सजती हैं.
वहीं सड़क पर ही टेंपो, मैजिक व सवारी वाहन लगी रहती है. सबसे परेशानी उस समय बढ़ जाती है जब इस जाम में से गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को एंबुलेंस से ले जाना पड़ता है. इस गंभीर समस्या को देखते हुए भी प्रशासन व जन प्रतिनिधि का चुप बैठे रहना समझ से परे है.