समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर रामा चौक के निकट मंगलवार की दोपहर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
चालक ट्रक समेत मौके से फरार होने में सफल रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर लिया है. साथ ही मृतक की लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान जितवारपुर हसनपुर गांव निवासी गुड्डू कुमार (22) के रुप में हुई है.
जबकि घायल युवक की पहचान इसी गांव के देवेंद्र राय के पुत्र टिंकू कुमार (22) के रुप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि एक ही बाइक पर सवार होकर गुड्डू और टिंकू रोसड़ा की ओर से आ रहा था. इसी क्रम में घटना स्थल के निकट समस्तीपुर की ओर से आ रही ट्रक ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिसके कारण दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया.
जहां परीक्षण के बाद गुड्डू को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं टिंकू इलाजरत है. इस बीच घटना की सूचना लोगों ने मृतक के परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों की मदद से पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण कराने की तैयारी शुरू की. थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि दुर्घटना को लेकर जांच की जा रही है. आरोपित अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है. यहां बता दें कि टिंकू मवेशी दवा विक्रय में एमआर का काम करता है.