विद्यापतिनगर : पवनैतिने घर में खरना में तल्लीन थी तो आस्थावान युवक नदी तालाब घाटों को सजाने में. घर बाहर चहुंओर आस्था व भक्ति भाव के चादर बिछ गये़ महापर्व की तैयारियां पूरी हुई़ मंगलवार को अस्ताचलगामी एवं बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य समर्पित कर लोक जीवन की महा आस्था धन्य धान्य होंगी़ लोक […]
विद्यापतिनगर : पवनैतिने घर में खरना में तल्लीन थी तो आस्थावान युवक नदी तालाब घाटों को सजाने में. घर बाहर चहुंओर आस्था व भक्ति भाव के चादर बिछ गये़ महापर्व की तैयारियां पूरी हुई़
मंगलवार को अस्ताचलगामी एवं बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य समर्पित कर लोक जीवन की महा आस्था धन्य धान्य होंगी़ लोक आस्था के चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर घर आंगन से नदी तालाब व वहां तक पहुंचने वाली डगर स्वच्छता की चादर में लिपट गयी है़
इसमें अप्पन हाथ जगरनाथ वाली लोकोक्ति हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चरितार्थ होती प्रतीत हो रही है़ भगवान सूर्य की उपासना के पर्व छठ व्रत के प्रति असीम श्रद्धा से कण -कण भक्तिमय हुआ है़ अपने अपने निकटवर्ती छठ घाटों को ग्रामीणों ने साफ सफायी कर बिछा दी है़ सड़क व पगडंडियों का भी भरपूर ख्याल आस्था को महान बनाया है़
प्रखंड क्षेत्र की अमुमन सभी छठ घाटे साफ सफायी व सजावट से परिपूर्ण हो पवनैतिने व उनके सूप दौरा के आगमन की संयोजे हुए हैं.प्रखंड मुख्यायल का बाबा तालाब में विगत दो दिनो से जल भरने एवं कच्चे सीढ़ी निर्माण का कार्य खरना के दिन पूरा कर लिया गया है़ स्थानीय युवक ने हर वर्ष की तरह इस बार अपने आस्था का परिचय देकर बाबा तालाब के परंपरागत स्वरुप को बरकरार रखा है़ इसकी मुक्त कंठ से प्रसंशा की जाती है़
यहां तालाब के तट पर आराध्य की प्रतिमायें स्थापित करने का परंपरा जारी है़ दर्जनों देवी देवता की भव्य मूर्तियां धार्मिक विचारों के परिचायक होती हैं. प्रखंड के गंगा की सहायक नदी बाया के दर्जनो घाट स्थानीय तौर पर सजावट से अाच्छादित हुई हैं.
इनमें हरपुर बोचहा,कष्टहारा घाट,बाजिदपुर, चमथा, मड़वा,मऊ, गोपालपुर, शेरपुर, बढ़ौना, चतरा के छठ घाटों की शोभा वर्णीय है़ छठ व्रत पर क्षेत्र के तालाब भी सुसज्जित दिखते हैं इनमें सिमरी, बंगराहा, कांचा आलमपुर, गढ़सिसइ, सोठगामा में अवस्थित तालाब है़
विभूतिपुर : आस्था के महापर्व पर भगवान भास्कर की पूजा के लिए तैयारी चरम सीमा पर है. प्रखंड के माधोपुर स्थित शिव तालाब में जल भरने व घाटों की साफ-सफाई पुर्व मुखिया अरूण कुमार राय के देखरेख में जन सहयोग से चल रहा है. श्री राय बताते हैं कि आस्था के इस पर्व पर व्रती को किसी तरह का परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखते हुए विभिन्न बिन्दुुओं पर काम जन सहयोग से किया जा रहा है. श्री राय ने आम जन से व्रती के आने वाले मार्ग की सफाई के लिए भी अपील की है.