समस्तीपुर : बेगूसराय जिले के लाखो ओपी क्षेत्र से शनिवार की देर शाम फल व्यवसायी मो. अब्दुल रज्जाक के पुत्र मो. शोएब के अपहरण के मामले में बेगूसराय सदर डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय पुलिस ने रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे शहर के स्टेशन चौक स्थित पूजा रेस्टोरेंट, अजनबी होटल, सवेरा होटल, आमना विहार समेत रामबाबू चौक,
गणेश चौक स्थित कई होटलों में छापेमारी की. हालांकि छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. छापेमारी को लेकर बेगूसराय पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. वही पुलिस सूत्रों की मानें तो छापेमारी का तार शनिवार को बेगूसराय से अपहृत व्यवसायी के पुत्र के अपहरण से जुड़ा है. सूत्रों का बताना है कि अपहर्ताओं ने व्यवसायी से फिरौती की मांग भी की है.