समस्तीपुर : मुहर्रम शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मनाया जा सके इसके लिए जिला प्रशासन ने 408 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. बिहार विधानसभा निर्वाचन 15 के मद्देनजर जिले में एमसीसी आगामी 12 नवंबर 15 तक लागू है. ताजिया के आयोजक त्योहार के नाम पर जबरन चन्दा वसूली ना करें.
साथ ही गुंडा तत्वों द्वारा झूठी अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग समस्तीपुर, मुसरीघरारी एवं नागरबस्ती में आगामी 24 अक्टूबर 15 को पहलाम की समाप्ति तक पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
मुहर्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण, सूचनाओं के आदान-प्रदान करने, प्राप्त करने, प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने आदि के मद्देनजर समाहरणालय, समस्तीपुर स्थित पुस्तकालय कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है.