27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारों को ले जिला प्रशासन अलर्ट

समस्तीपुर : जिले में दुर्गापूजा व विजयादशमी तथा मुहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. विजयादशमी का पर्व 22 को है जबकि मुहर्रम का पर्व 24 को पड़ रहा है. इन पर्वों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष रणनीति तैयार की है. डीएम प्रणव कुमार व एसपी एसपी चौधरी […]

समस्तीपुर : जिले में दुर्गापूजा व विजयादशमी तथा मुहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. विजयादशमी का पर्व 22 को है जबकि मुहर्रम का पर्व 24 को पड़ रहा है.

इन पर्वों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष रणनीति तैयार की है. डीएम प्रणव कुमार व एसपी एसपी चौधरी ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है.

दुर्गापूजा व मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी पुलि
स निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति का बैठक करने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही मूर्ति विसर्जन व मुहर्रम के पहलाम के दौरान अगर रूट को लेकर किसी प्रकार का विवाद हो तो उसका निराकरण तत्काल करने को भी निर्देशित किया गया है. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों व ओपी प्रभारी को मेला आयोजकों से संपर्क कर सभी प्रकार की सुरक्षा उपकरणों व समुचित मात्रा में लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर दंडाधिकारी के साथ बल व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी और समुचित गश्ती की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. यहीं नहीं सभी मूर्ति व जुलूस को अनुज्ञप्ति उपलबध कराने का आदेश थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी को दिया गया है.
मेला व जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी जिम्मेदारी दी गई है. दशहरा एवं विजयादशमी शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मनाये जाने के लिये जिले में 339 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के अतिरिक्त सशस्त्र बल एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा जुलूस के लिए लाइसेंस दिया जाया जायगा.
विसर्जन के समय थानाध्यक्ष अपने क्षेत्राधीन जुलूस को स्कोर्ट करेगें. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा रावण वध के लिए अनुज्ञप्ति निर्गत किया जायगा. पूजा समिति के सदस्यों का मोबाइल नंबर सभी थानाध्यक्ष तथा एसडीओ के पास जमा रहेगा. किआपात स्थिति में इन नंबरों से संपर्क किया जा सकता है. जिला नियंत्रण कक्ष 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक कार्यरत रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें