समस्तीपुर : दशहरा की खरीदारी पहले ही कर लें. जरूरी लेनदेन जल्द निबटा लें क्योंकि 21 से 25 अक्टूबर के बीच चार दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में कैस तो एटीएम से मिल सकता है लेकिन दूसरे काम नहीं हो पाएंगे. इस बार 21 को रामनवमी, 22 को दशहरा, 24 को महीने का चौथा शनिवार व 25 को रविवार होने के चलते चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे.
बैंक अधिकारी अभी तो 23 को मुहर्रम की छुट्टी बता रहे हैं लेकिन बैंकिंग कैलेंडर में यह 24 को प्रस्तावित है. बैंक इस छुट्टी को लेकर एटीएम के मामले में निश्चित हैं. कई बैकों ने अवकाश को लेकर एटीएम भरने के लिए निर्देश दिए हैं. एटीएम में कैस डिपाजिट का काम ज्यादातर निजी हाथों में है जो छुट्टियों में कार्य करेंगे. इसलिए उपभोक्ताओं के सामने समस्या नहीं होगी. एलडीएम भागीरथ साह के अनुसार इस दौरान बैंकिंग के वैकिल्पक माध्यम इंटरनेट का सहारा लिया जा सकता है. छुट्टियों को देखते हुए एटीएम री-फील करने का निर्देश दिया गया है.